धर्मशाला वनडे: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

धर्मशाला: पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. बल्लेबाज विराट कोहली ने विजयी सिक्स लगाकर इंडिया को जीत दिलाया. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 43.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 33.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 194 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. विराट कोहली के बाद सबसे अधिक रहाणे ने 33 रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गये छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत रही. ओपनर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 49 रन की पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा. वे 14 रन बनाकर ब्रेसवेल की बॉल पर पगबाधा आउट हुए. इसके बाद रहाणे (33) का विकेट गिरा. मनीष पांडे ने 17 और धोनी ने 21 रन बनाए. धोनी और विराट के बीच चौथे विकेट के लिए 9.1 ओवर में 60 रन की पार्टनरशिप की. विराट के साथ केदार जाधव 10 रन बनाकर नॉट आउट लौटे.

0Shares
A valid URL was not provided.