छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में आगामी 9 अप्रैल को महात्म सिंह स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. छोटा तेलपा में आयोजित होने वाली इस कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में आयोजित होगा . सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है.प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 8 और महिला वर्ग की 4 टीमें भाग लेंगी.
प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर संजीत सिंह उर्फ़ सोना जी को अध्यक्ष प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही सभापति बैठा, यशपाल कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार चौहान, पंकज कश्यप, नितेश कुमार, पिंकी कुमारी, टिंकू कुमार और मनीष कुमार को जिम्मेवारी सौपी गयी हैं.