मांगों को लेकर आईटी प्रबंधक करेंगे चरणबद्ध आन्दोलन

मांगों को लेकर आईटी प्रबंधक करेंगे चरणबद्ध आन्दोलन

पटना/छपरा: अपनी सेवा को नियमतीकरण, मानदेय में वृद्धि आदि मांगों को लेकर जिले, प्रमंडल एवं बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत आई टी प्रबंधक हड़ताल पर जायेंगे.

आई टी प्रबंधकों ने इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अपनी मांगों को पूर्ण करने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही 10 अप्रैल तक मांग नहीं माने जाने पर चरणबद्ध तरीको से आन्दोलन की बात कही है. जिसमे क्रमश काला बिल्ला लगाकर कार्य करना, सामूहिक अवकाश पर जाने एवं हड़ताल पर जाने की बात कही गयी है.

आई. टी. प्रबंधक के हड़ताल पर चले जाने से सूबे का आई टी सिस्टम चरमरा जाएगी. इसके अतिरिक्त इनके हड़ताल पर जाने से RTPS काउंटर का संचालन एवं डाटाबेस का संधारण का कार्य, लोक शिकायत निवारण अधिकार का कार्य, ईमेल सिस्टम, वेबसाइट पर सूचना का प्रेषण एवं सर्कुलर अपलोडिंग का कार्य, चुनाव से सम्बंधित तकनीकी कार्य, सभी सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का ससमय सम्पति ब्यौरा का अपलोडिंग, आईएएस/आईपीएस अधिकारियों का ऑनलाइन ACR सिस्टम, ODF MIS में लाभुको का प्रविष्टि का कार्य, राशन कार्ड का कार्य, तकनीकी प्रशिक्षण का कार्य एवं अन्य तकनीकी कार्य प्रभावित हो सकते है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें