जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग में छात्र-छात्राओं ने दिखायी अपनी प्रतिभा का रंग

जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग में छात्र-छात्राओं ने दिखायी अपनी प्रतिभा का रंग

जलालपुर: प्रखंड के मध्य विद्यालय भटकेसरी संकुल के तत्वावधान में हरपुर शिवालय पर आयोजित संकुल स्तरीय स्पोर्ट्स मीट तरंग में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का रंग दिखाया. इस दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में छात्र छात्राओ ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया.

100 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय भटकेसरी की वंदना कुमारी ने तीव्र गति से डग भरते हुए विजयी बनी. वही छात्रो में अनीश कुमार साह विजयी रहे. 200 मीटर की दौड़ में अमी कुमारी. मध्य विद्यालय भटकेशरी, छात्रो मे मनु कुमार म. वि भटकेशरी विजेता बने. वहीं400 मीटर दौड़ मे छात्रओ में वीणा कुमारी तथा छात्रो में नीतेश कुमार महतो विजेता बने. सभी विजय़ी प्रतिभागियों को पूर्व शिक्षक एवं समाजसेवी ललन पांडेय़ ने मेडल व लेखन सामग्री से सम्मानित किया.

इस अवसर पर उदासीन वेद वेदांग विद्यालय हरपुर के सभी बटुको को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन समन्वयक मणींद्र कुमार पांडेय ने किया. मौके पर बीआरपी शैलेन्द्र कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, शशिकांत कुमार, रामकुमार सिंह उत्तम प्रसाद सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

वहीं मध्य विद्यालय सम्होता में आयोजित स्पोर्ट्स मीट तरंग का विधिवत उद्घाटन संन्यासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकेवल कुशवाहा वरीय शिक्षक प्रभुनाथ यादव, भोला प्रसाद, बसंत प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया.

स्पोर्ट मीट के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आयोजित 100 मीटर के फर्राटा दौड़ में बनकटा की अंजली कुमारी ने छात्राओं में तथा उसी विद्यालय के अमित कुमार यादव विजेता बने. 200 मीटर की दौड़ में छात्राओं में रानी कुमारी तथा शिवम कुमार तिवारी विजयी रहे. सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन समन्वयक रामबाबू यादव ने किया. मौके पर गोपेश पांडे, योगेंद्र प्रसाद सिंह, शैलेश मोहन पांडे, परमात्मा यादव उपस्थित थे.

वही मध्य विद्यालय अनवल स्थित संकुल संसाधन केन्द्र के लिए अनवल खेल मैदान मे आयोजित तरंग स्पोर्ट्स मीट मे विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ के विजयी छात्र छात्राओ को समन्वयक प्रशांत कुमार, कन्हैया सिंह ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.

मध्य विद्यालय कोठेयां मे भी स्पोर्ट्स मीट कर विजयी प्रतिभागियो को समन्वयक अशोक कुमार, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, अमित प्रकाश गिरि, मंजू सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें