मुंबई: शनिवार को आईपीएल में दो मुकाबला खेला गया. पहले मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया. टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद की शुरुआत सधी हुई रही और पहले 6 ओवर में 36 रन बनाये. एक बार फिर से हैदराबाद की बल्लेबाजी नही चली और मॉर्गन और ओझा को छोड़ किसी ने अच्छी बल्लेबाजी नही की. मॉर्गन ने 51 और ओझा ने 37 रन बनाये. कोलकाता की और से सबसे ज्यादा 3 विकेट उमेश यादव ने लिए.
लक्ष्य का पीछे करने उतरी कोलकाता की टीम ने कप्तान गौतम गंभीर की शानदार 90 रन की बदौलत आसानी से मैच जीत गया.
दुसरेमैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. लेकिन अंत में गुजरात के हाथों जीत लगी. टॉस जीतकर गुजरात ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने अंतिम गेंद पर 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.