INDVsENG Test: विजय और पुजारा ने जड़ा शतक, भारत अब भी 218 रन पीछे

INDVsENG Test: विजय और पुजारा ने जड़ा शतक, भारत अब भी 218 रन पीछे

राजकोट: इंडिया-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड के 537 रनों के जबाव में दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं. मुरली विजय (126) और चेतेश्वर पुजारा (124) की शानदार शतकीय पारी खेली. कप्तान विराट कोहली 26 रनों पर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड के मजबूत स्कोर का भारत ने जोरदार जवाब दिया. गुरुवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए भारत ने 63 रन बनाए थे. शुक्रवार को खेलने उतरी भारतीय टीम अपने खाते में पांच रन ही जोड़ पाई थी कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने गंभीर को पगबाधा आउट कर भारत को पहला झटका दिया.

इसके बाद विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी कर टीम को बैकफुट पर जाने से बचाया. 206 गेंदों में 17 चौकों की मदद से अपना नौवां शतक लगाने वाले पुजारा दिन के तीसरे सत्र में बेन स्टोक्स का शिकार बने. दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले विजय को आदिल राशिद ने आउट किया. विजय ने 301 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाए.

India (From): Murali Vijay, Gautam Gambhir, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli(c), Ajinkya Rahane, Wriddhiman Saha(w), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Amit Mishra, Ishant Sharma, Mohammed Shami, Umesh Yadav, Jayant Yadav, Karun Nair, Hardik Pandya

England (From): Alastair Cook(c), Ben Duckett, Joe Root, Gary Ballance, Moeen Ali, Ben Stokes, Jonny Bairstow(w), Chris Woakes, Stuart Broad, Adil Rashid, Steven Finn, Jake Ball, Gareth Batty, Jos Buttler, Haseeb Hameed, Zafar Ansari

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें