संसद मार्ग की SBI शाखा में नोट बदलने पहुंचे राहुल गांधी

नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को संसद मार्ग की SBI शाखा नोट बदलने के लिए पहुंचे. उनसे जब मीडिया ने पूछा कि वे यहां क्यों आये हैं, तो उन्होंने कहा कि  मैं यहां अपने चार हजार नोट बदलने आया हूं. मैं अपने लोगों के साथ खड़ा हूं, उन्हें कष्ट हो रहा है. लेकिन यह बात ना मीडिया समझ रही है, ना उनके मालिक और ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

राहुल गांधी का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शाम सवा पांच बजे के आसपास उन्हें नोट बदलने में सफलता मिल गये और चार हजार रुपये के पुराने नोट के बदले उन्हें बैंककर्मियों ने चार हजार रुपये के नये नोट दिये.

वहीं राहुल गांधी के इस कदम पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं, वे खबर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजतक किसी ने राहुल गांधी या गांधी परिवार के किसी भी व्यक्ति को एटीएम की लाइन में खड़े होते देखा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ और सिर्फ खबर बनाने के लिए नोट बदलने पहुंचे हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.