पहली पारी में वेस्ट इंडीज ऑल आउट, भारत मजबूत स्थिति में

एंटिगा: पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने बेहद मजबूत पकड़ बना ली है. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 243 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारतीय टीम ने पहली पारी में 323 रनों की बढ़त बना ली, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया.

दूसरी पारी में भी मेजबान टीम ने 1 विकेट खो दिया है और उनके स्कोर बोर्ड पर अभी सिर्फ 21 रन ही हैं. डारेन ब्रावो 10 और राजेंद्र चंद्रिका नौ रनों पर नाबाद लौटे. पारी की हार बचाने के लिए उन्हें 302 रनों की दरकार है.

0Shares