छपरा: स्थानीय छपरा क्लब में वर्ष 2016 -2017 सत्र के लिए इनर व्हील क्लब का पदस्थापना समारोह मनाया गया.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार झारखण्ड की मंडलाध्यक्ष दीप्ती सहाय शामिल हुयी. श्रीमती सहाय ने क्लब की नई उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि महिलाओ को स्वावलंबी बनाने के लिए इनर व्हील क्लब समर्पित है. नये सत्र में नए कार्ययोजना के साथ यह क्लब आगे बढेगा. इस अवसर पर वर्ष 2016-2017 के लिए सदस्यों को पदभार ग्रहण कराया गया.
जिसमे किरण सहाय को अध्यक्ष और मधुलिका तिवारी को सचिव मनोनीत किया गया है.