मोहाली: भारत-इंग्लैंड के बीच पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. 103 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दो विकेट मुरली विजय (0) और पुजारा (25) के रूप में गिरे. पार्थिव पटेल 67 और विराट कोहली 6 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त ले ली है. राजकोट में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि विशाखापट्टनम में हुआ दूसरा टेस्ट भारत 246 रनों से जीतने में सफल रहा था.
भारत ने इंग्लेंड को 8 विकेट से हराया
2016-11-29