हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के दशवें संस्करण का रंगारंग शुभारम्भ बुधवार को हैदराबाद में होगा. टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में बेंगलुरु और हैदराबाद की टीमें एक दुसरे का सामना करेंगी.टूर्नामेंट में कूल मिलकर 60 मैच खेले जायेंगे. प्रतियोगिता का फाइनल मैच हैदराबाद में खेला जायेगा.
इसी साल फ़रवरी माह में हुई खिलाडियों की नीलामी ने इस टूर्नामेंट और भी दिलचस्प बना दिया है.इस बार बेन स्टोक्स, व मिल्स जैसे बेहतरीन खिलाडियों की महेंगी बोली लगा कर ख़रीदा गया है. ये खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेंगे. भारत सहित दुनिया भर के 9 देशों के अलग-अलग खिलाड़ी इस संसकरण के हिस्सा ले रहे हैं.