छपरा: रामनवमी के अवसर पर शहर में निकली शोभा यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सारण जिला प्रशासन सतर्क दिखा. विधि व्यवस्था पर स्वयं जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने नजर रखी. जिलाधिकारी जिले के आलाधिकारियों के साथ सुबह से ही नियंत्रण कक्ष में बैठे दिखे. जिलाधिकारी सीसी टीवी से भी नज़र बनाये हुए थे. छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने सारण की जनता से सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की
नियंत्रण कक्ष से विधि व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने रखी नज़र
2017-04-05