छपरा: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में सारण और दरभंगा की टीम आमने सामने होगी. सेमीफाइनल मैच शहर के राजेंद्र स्टेडियम में 4 अप्रैल और 5 अप्रैल को खेल जायेगा.
इस आयोजन के सम्बन्ध में आयोजन समिति की बैठक जनक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक के सेमीफाइनल को भव्य तरीके से कराने पर चर्चा हुई. इस अवार पर सचिव रणजीत कुमार सिंह, अध्यक्ष जनक सिंह, संजय सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, राजेश फैशन, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे.