छपरा: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए छात्रों को जागरूक किया जायेगा. जिससे की छात्र इसका लाभ ले सकें.
छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 7 अप्रैल को DRCC भवन में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, उच्च उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, CRCC, KRP, IGNOU, NIOS, MANU के समन्वयक की कार्यशाला आयोजित की जायेगी. जिसके बाद वह छात्रों को इसके लाभ की जानकारी दे सकेंगे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि 12 वीं उतीर्ण छात्र छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सरकार ने लागू की.
विभिन्न बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार ने छात्रों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जिससे की वह आगे की पढाई पूरी कर सकें.
लेकिन इस योजना के प्रचार प्रसार में कमी को लेकर लक्ष्य के अनुरूप छात्रों से आवेदन प्राप्त नही हो रहा है जिसके लिए छात्रों को जागरूक करना आवश्यक हैं.