पत्रकार संघ और रोटरी सारण के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मुकाबला ड्रा

पत्रकार संघ और रोटरी सारण के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मुकाबला ड्रा

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ और रोटरी सारण द्वारा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित इस मैच का टॉस पत्रकार संघ ने जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी की. crick

निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 171 रन का लक्ष्य रोटरी सारण को सौंपा.

जबाब में उतरी रोटरी सारण की टीम ने बल्ले बाजी करते हुए अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. रोटरी सारण ने 18 ओवर में 10 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जिसके कारण यह फैंसी क्रिकेट मैच बराबरी पर ख़त्म हो गया. वही डब्लू कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

पत्रकार संघ का स्कोर बोर्ड

(1) संतोष कुमार बंटी 29 रन
(2) कबीर अहमद 14 रन
(3) शिव कुमार 2 रन
(4) मनीष कुमार 9 रन
(5) नन्द लाल कुमार 1 रन
(6) किशोर कुमार 59 रन (नाबाद) कप्तान  डिक्लियर 
(7) कन्हैया कुमार 15 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(8) सुरभित दत्त 5 रन (नाबाद) डिक्लियर 
(9) अमित कुमार 8 रन
(10) अमन कुमार 0 रन 
(11) शकील हैदर 0 (नाबाद)
अतिरिक्त 29

रोटरी सारण का स्कोर बोर्ड

(1) संजीत कुमार 3 रन
(2) अजय कुमार 4 रन कप्तान
(3) प्रमोद कुमार 1 रन
(4) राकेश कुमार 14 रन
(5) अजय कुमार 9 रन
(6) मुकेश कुमार 56 रन
(7) रमेश कुमार 32 रन
(8) मनोज कुमार 5 रन
(9) राजू कुमार 5 रन
(10) महेश कुमार 1 रन
(11) श्याम बिहारी अग्रवाल 2 रन (नाबाद)

अतिरिक्त 39 रन

ptr

इस मौके पर पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, विकास कुमार, सुनील कुमार, संजय कुमार मौजूद थे. 

app banner

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें