मीरपुर: शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. एशिया कप में भारत अब तक एक भी मैच नही हारा है. इस मैच में भी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 रन की पारी खेली. 139 रन का पीछे करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और शिखर धवन जल्द ही आउट हो गये. रोहित भी कुछ खास नही कर सके और वो भी सस्ते में निपट गये. विराट और युवराज ने पारी को संभाला. युवराज सिंह की बात करें तो आज रंग में दिखे और शानदार 3 छक्के लगाये. युवराज का फॉर्म में लौटना भारत के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि टी20 विश्व कप खेला जाना है. क्रीज़ पर आये कप्तान धोनी ने छक्का मर कर दर्शकों का दिल जीत लिया. उसके बाद कोहली में चौका मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया किया. अंत में विराट कोहली ने चौका लगाकर मैच जीत लिया
भारत ने श्रीलंका को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने भारत के सामने 139 रन का लक्ष्य दिया. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नही रही जल्द ही विकेट गवां दिया. श्रीलंका को तीसरे ही ओवर में पहला झटका दे दिया जब दिनेश चंदीमल आशीष नेहरा का शिकार बन गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शेहन जयासूर्या और दिलशान भी ज्यादा देर टिक कर नहीं खेल पाए. शेहन जयसूर्या तीन रन के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे. वहीं तिलकरत्ने दिलशान 18 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या का शिकार बने.