छपरा: शहर के सोनारपट्टी के मंदिर से गत दिनों चोरी की गयी मूर्तियाँ के बरामद होने के बाद मंगलवार को बैंड बाजे के साथ थाने से मंदिर पहुँचाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.थेन में मूर्तियों की पूजा की गयी. जिसके बाद थानाध्यक्ष रवि कुमार ने मंदिर के पुजारी को मूर्तियाँ सौपी. जिसके बाद उसे मंदिर में पहुँचाया गया.
बताते चले कि गत दिनों चोरों ने मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण और जानकी की मूर्तियाँ चुरा ली थी. पुलिस ने शहर के गोवर्धन दास पोखर के पास से इन मूर्तियों को बरामद किया था. जिसके बाद आज इसे मंदिर के पुजारी के हवाले कर दिया गया.