एंटिगा: भारत-वेस्टइंडीज के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 566 रन पर घोषित कर दी. दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 31 रन बनाया है.
मेजबान टीम पहली पारी की तुलना में अभी भी 535 रन पीछे है. उसे पहले फॉलोआन बचाने के लिए खेलना होगा. स्टम्प्स तक क्रेग ब्राथवेट 11 और नाइटवॉचमैन देवेंद्र बीशू शून्य के निजी योग पर नाबाद थे. शमी ने चंद्रिका को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया.
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 566 रनों पर घोषित कर दी. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में भारत का दूसरा सबसे बड़ा योग है.