ABVP ने कैंपस में उपस्थिति बढ़ाने के लिए रन फाॅर कैंपस मैराथन का किया आयोजन

ABVP ने कैंपस में उपस्थिति बढ़ाने के लिए रन फाॅर कैंपस मैराथन का किया आयोजन

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा “खेलो भारत” के तत्वाधान में रन फॉर कैंपस मैराथन का आयोजन राजेन्द्र महाविद्यालय के खेल मैदान में किया गया।  मैराथन का शुभारंभ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रणजीत कुमार, छपरा नगर निगम महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, खेलो भारत प्रांत प्रमुख डाॅ. विश्वामित्र पांडे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे ने झंडा दिखाकर किया।

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैंपस में उपस्थिति बढ़ाने के लिए यह जनजागरण का कार्यक्रम के साथ-साथ खेलो भारत के माध्यम से खेल में रुचि रखने वाले युवक/ युवतियों का एक अच्छा मौका प्रतिभा निखारने का भी है।  अभाविप आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक कैंपस में, नगरों में करते रहेगी।  विद्यार्थी परिषद चलो परिसर की ओर अभियान को आगे बढ़ते हुए अनेक कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी और विद्यार्थियों का कैंपस में उपस्थिति बढ़ाने, कैंपस का महत्व, कैंपस के गुणवत्तायुक्त शिक्षा बनाने का पहल करेगी।

दो वर्ग में आयोजित इस मैराथन में युवक वर्ग में अतुल यादव प्रथम, पिंटू कुमार द्वितीय, गोविंद कुमार तृतीय ने स्थान प्राप्त किया।  युवती वर्ग में जिन्न तमन्ना पहला स्थान, दुसरा स्थान माला कुमारी, तीसरा स्थान राखी कुमारी ने प्राप्त किया।  सभी उत्तम श्रेणी सफल होने वाले विद्यार्थियों को छपरा नगर निगम महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, राजेंद्र महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.सुशील कुमार श्रीवास्तव, अभाविप जिला प्रमुख डॉ अनुपम कुमार सिंह, खेलो भारत प्रांत प्रमुख डॉ. विश्वामित्र पांडे ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला संयोजक नीरज यादव, नगर मंत्री युवराज रंजन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, आर्यन सिंह, विनोद राज, सचिन चौरसिया, रोबिन सिंह, राकेश कुमार, अर्पित कुमार, आशीष कुमार, गोविंद यादव, मुन्नू कुमार, दीपक गुप्ता, धनंजय कुमार, शिवम पांडे, मोनु कुमार सिंह, शैलेश कुमार मांझी, मुस्कान, सलोनी, धिरज कुमार, अभिषेक शर्मा आदि सैंकडो़ लोग उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें