Chhapra: सारण जिलान्तर्गत थाने के रूप में उत्क्रमित गौरा, हरिहरनाथ और पहलेज़ा ओ0 पी0 का उद्घाटन किया गया।
जिसमें गौरा थाना का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक, हरिहरनाथ थाना का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व पहलेज़ा थाना का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर द्वारा किया गया।
इन ओ० पी० को पूर्ण थाना का दर्जा मिलने से स्थानीय लोगो को प्राथमिकी दर्ज कराना व सभी तरह के पुलिसिंग सेवायें प्राप्त इन्ही थानों से होंगी। इससे आम जन को सहुलियत होगी।