Amnaur: अमनौर इंटर कीड़ा मैदान में 35वाँ सारण जिला एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व् सांसद राजीव प्रताप रूडी शामिल होंगे. आगामी 29 से 31अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है. आयोजन को लेकर मैदान की साफ सफाई और समतलीकरण का कार्य अन्तिम चरण में चल रहा है.
भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन पूरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडो से सैकड़ो खिलाड़ी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी हर स्पर्धा में भाग लेंगे. जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होगा उनका चयन स्टेट व नेशनल गेम के लिए किया जाएगा.
इस खेल में मुख्य रूप से एथलेटिक्स एसोसियन के अध्यक्ष मो सलीम परवेज, स्थानीय विधायक, जिला पार्षद अध्यक्षा मीणा अरुण, मढ़ौरा एस डी ओ संजय राय, बीडीओ बैभव कुमार शामिल होंगे.