छठ पर्व में घाटों पर सतर्कता जरूरी: अल्ताफ़ आलम

Baniyapur: छठ पर्व के पावन त्यौहार को लेकर स्थानीय थाने में सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक बनियापुर प्रखण्ड के 25 पंचायत के मुखिया शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुऐ जद यू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने कहा कि छठ घाट पर आयोजक के साथ साथ सभी को सजग रहने की जरूरत है.

उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधि मुखिया आग्रह किया कि सभी लोग अपने अपने पंचयत के सभी घाटो पर पैनी नजर बनाये रखेंगे. बैठक के दौरान घाट की सफाई एवं पोखरा नदी को लेकर विचार विमर्श हुआ एवं उम्मीद के साथ पंचायत प्रतिनिधि ने विश्वास दिलाया की शांति एवं सौहार्दपूर्ण छठ पर्व को मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बनियापुर थाना ने कुछ गोताखोरों की टीम को तैयार किया है.ताकि किसी प्रकार की हानि न पहुंचे.

बैठक थाना प्रभारी ज्वला सिंह के अध्यक्षता में सम्पन हुई. इस बैठक में अंचलाधिकारी ललन सिंह, मुखिया नागेन्द्र साह, सुनील सिंह, जद यू जिला महासचिव नवल किशोर, जद यू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव निर्मल कुमार, विजय पण्डे, जद यू युवा नेता सादाब आलम, मुन्नू, अख्तर अली, मो. अमीन, सरफराज आलम, आशिफ इकबाल, रेयाजुद्दीन, राशिद अल्ताफ उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.