बिहार पुलिस परीक्षा को लेकर जिले से एक युवक की गिरफ्तारी

बिहार पुलिस परीक्षा को लेकर जिले से एक युवक की गिरफ्तारी

Chhapra: सूबे में परीक्षाओं का सफल आयोजन करना राज्य सरकार एवं उसके पदाधिकारियों के लिए एक टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. परीक्षा आयोजन को लेकर मुकम्मल तैयारियों के बीच भी उसमें शिक्षा माफियाओं द्वारा सेंध लगा दी जा रही है.

ताजा मामला विगत दिनों आयोजित बिहार पुलिस परीक्षा से जुड़ा हुआ है. जिसमें प्रश्न पत्र एवं उत्तर सोशल मीडिया पर परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व ही वायरल हो चुके थे. हालांकि इस संबंध में विभाग ने किसी तरह की प्रश्न पत्र लीक होने की बात को नकार दिया है. बावजूद इसके इस पर्चा लीक मामले में पुलिस एक के बाद एक गिरफ्तारियां कर रही है.

परीक्षा के दिन शहर के गांधी उच्च विद्यालय से 1 परीक्षार्थी की गिरफ्तारी के बाद पर्चा लीक मामले में संबंध रखने वाले जलालपुर के एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जलालपुर पुलिस ने बेलकुंडा गांव के एक युवक गिरफ्तार कर कैमूर पुलिस को सौंप दिया.गिरफ्तार युवक कामेश्वर सिंह का पुत्र कृष्ण कुमार बताया गया है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसपी के निर्देश के आलोक में गिरफ्तारी की गई.

कैमूर पुलिस के एएसआई शाहिद असलम ने बताया कि 15 अक्टूबर को कैमूर के डीएवी स्कूल जयतपुर ने दूसरी सीटिंग की परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे से एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया जो मोबाइल लेकर परीक्षा हॉल में परीक्षा दे रहा था.पूछताछ के बाद जो नाम सामने आ रहे है उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल तेरह लोगों को नामजद किया गया था.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें