श्रीलंका टी-20 सीरीज: युवाओं को मिला मौका, कोहली को आराम

नई दिल्ली: 9 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज में भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन टी 20 मैच खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के नायक रहे विराट कोहली को आगामी टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में कोहली को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी बने हुए है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी 20 मैच में जीत के सूत्रधार रहे सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी एक अच्छा विकल्प हो सकते है.

भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान घायल हो गए थे. इसके अलावा मनीष पांडे की भी टीम में वापसी हुई है. लेकिन सबसे हैरान करने वाले फैसला है कि इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने पवन नेगी को भी मौका दिया गया है. 9, 12 और 14 फरवरी को होने वाले इन मैचों में टीम इस प्रकार है:-

एम एस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा

0Shares
A valid URL was not provided.