पानापुर: सोमवार को महम्मदपुर मध्य विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व प्रधानाध्यापक रंगीला मांझी को विदाई दी गई. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक, स्कूल के शिक्षकगण, अभिभावक, बच्चों ने उन्हें उपहार भेंट किया. विदाई समारोह में एक तरफ पूर्व प्रधानाध्यापक रंगीला मांझी अपने आंसू पोंछ रहे थे तो दूसरी तरफ पूरा जनसमूह सिसक-सिसक कर रो रहा था. सबने रंगीला मांझी के ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठता, व्यवहारिकता की प्रशंसा की. विदाई समारोह में बीडीओ शशिभूषण साहू, पूर्व बीईओ विष्णुदेव ठाकुर, पूर्व समन्वयक जाहिद हुसैन, शिक्षक नेता नवलकिशोर राय, जीतेन्द्र सिंह, अरुण तिवारी सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया. उधर बेलौर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पूर्व प्रधानाध्यापक रामाधार सिंह को भी विदाई दी गई. इस मौके पर रामपुकार मांझी, मनोज सिंह, परमा बैठा, विजय कश्यप, संतोष वर्मा आदि ने हिस्सा लिया.
प्रधानाध्यापक के विदाई समारोह में भावुक हुआ जनसमूह
2016-02-01