Jio Republic Day Offer: हर दिन 1 जीबी वाले डेटा प्लान अब 1.5 जीबी डेटा के साथ

Jio Republic Day Offer: हर दिन 1 जीबी वाले डेटा प्लान अब 1.5 जीबी डेटा के साथ

मुंबई: साल की शुरुआत में ही कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में कई बदलाव किए थे. अब यह टेलीकॉम कंपनी जियो रिपब्लिक डे 2018 ऑफर लेकर आई है. इस बार फिर कंपनी ने पुराने टैरिफ प्लान को और भी फायदेमंद बना दिया है. गैजेट्स 360 को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. जियो यूज़र को इस बार फिर फायदा डेटा का ही होगा. इस ऑफर के बाद अब रिलायंस जियो के पास प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डेटा वाला कोई भी प्लान नहीं रह जाएगा. पता चला है कि रिलायंस जियो के ये प्लान 26 जनवरी, 2018 से जियो प्राइम मेंबर के लिए उपलब्ध होंगे.


98 रुपये वाला जियो प्लान
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जियो के 98 रुपये वाले प्लान की वैधता बढ़ा दी गई है. अब यह रीचार्ज पैक 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा. ग्राहक अब 98 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा का मज़ा ले पाएंगे. हालांकि, वैधता की अवधि के दौरान 4जी स्पीड में सिर्फ 2 जीबी डेटा मिलेगा. इसके बाद डेटा 64 केबीपीएस की स्पीड से दिया जाएगा. पहले इस पैक में ग्राहकों को हर दिन 0.15 जीबी 4जी डेटा दिया जाता था. इस तरह से 28 दिन में कुल 2.1 जीबी डेटा मिलता था. लेकिन अब 4जी डेटा इस्तेमाल करने की कोई दैनिक सीमा नहीं होगी. लेकिन कुल 2 जीबी डेटा ही 4जी स्पीड में उपलब्ध होगा. इसके खत्म होते ही डेटा की स्पीड कम हो जाएगी.

जियो ने प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत कम नहीं की है. अब ग्राहकों को 50 फीसदी डेटा दिया जाएगा. अब ग्राहकों को 149 रुपये में 28 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. इस तरह से कुल 4जी डेटा 42 जीबी हो जाएगा. 70 दिनों की वैधता वाले 349 रुपये में वाले प्लान में भी अब हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा. इसी तरह से जियो प्रीपेड ग्राहक अब 399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान में क्रमशः 84 और 91 दिनों के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा पाते रहेंगे. अब 399 रुपये वाला प्लान चुनने वाले ग्राहकों को कुल 126 जीबी और 449 रुपये वाले प्लान में 136 जीबी डेटा मिलेगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें