सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बच्चों के लिए अपने मैसेंजर का एक स्पेशल एडीशन ‘messenger kids’ पेश किया. यह ऐप 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मां-बाप की निगरानी में बाकी लोगों से जुड़ने की सुविधा देता है. इस ऐप को अभी अमेरिका में iOS डिवाइस के लिए टेस्टिंग के लिए पेश किया गया है. ये वीडियो चैट और मैसेजिंग का एकीकृत ऐप है.
फेसबुक के लोरेन चेंग ने कहा कि फेसबुक बच्चों के लिए अलग से ‘मैसेंजर किड्स’ ला रहा है क्योंकि एक ऐसे मैसेजिंग ऐप की जरुरत महसूस की जा रही थी जो बच्चों को बाकी लोगों से जुड़ने की सुविधा दे लेकिन मां-बाप की निगरानी में. यह पेरेंट्स को संपर्क सूची नियंत्रित करने की सुविधा देता है. इसके अलावा इसके जरिए बच्चे बिना घरवालों के इजाज़त के किसी से भी संपर्क नहीं कर सकते हैं.
फिलहाल ये ऐप नॉन-फोन डिवाइस, टैबलेट और आईपॉड के लिए मौजूद है, मगर जल्द ये गूगल एंड्रॉयड और अमेज़न किंडल डिवाइस पर उपलब्ध कराया जाएगा.