Patna: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी से बगावती तेवर अपना चुके शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है. उनके साथ-साथ राज्यसभा सचिवालय ने अली अनवर की भी सदस्यता खत्म कर दी है. राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने राज्यसभा के सभापति के समक्ष शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता खत्म करने को लेकर आवेदन दिया था.
ज्ञात हो कि इससे पहले शरद गुट को चुनाव आयोग से भी झटका लगा था, जब चुनाव चिन्ह ‘तीर’ पर दावेदारी को लेकर आयोग ने उनकी याचिका को निरस्त करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू के पक्ष में फैसला सुनाया था. चुनाव आयोग के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में भी शरद यादव और उनके समर्थकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया था.