Chhapra: समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी शहर के युवा क्रांति रोटी बैंक के दूसरे वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक हफ्ते तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा.
युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई. विजय राज और अध्यक्ष आकृति रचना ने बताया कि वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हम लोग सप्ताह भर और भी अच्छे काम को अंजाम देंगे.
सप्ताह के पहले दिन ही रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्य सौरभ कुमार उर्फ (ट्विंकल), रंजीत कुमार, श्रीकांत कुमार, मोइनुद्दीन अहमद, रंजन गुप्ता, श्रीनिवास ने रक्तदान कर छपरा शहर के युवाओं को एक नया संदेश दिया और लोगों को बताया कि हम खुशी ऐसे भी मनाते हैं.
इस अवसर पर युवा क्रांति रोटी के संस्थापक ई० विजय राज एवं सदस्य रौशन गुप्ता, निशांत गुप्ता, अमित कुमार, कमबर हसन, मंगल प्रताप सिंह, अमरेश राइडर, गौतम बंसल, राशिद रिज़वी उपस्थित थे.