अमनौर: जिले के तरैया में आई बाढ़ का निरीक्षण करने जा रहे जन अधिकार युवा मोर्चा परिसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव का अमनौर में स्वागत किया गया.
राहुल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने एच आर कॉलेज के पास इक्कठा होकर पप्पू यादव का स्वागत भव्य स्वागत किया. जैसे ही श्री यादव की गाड़ी पहुंची फूल माला पहनाकर उनके नामो का जय जय कार करने लगे. श्री यादव दो मिनट के लिए रुके व सभी नवजवानों से मिलकर पुनः तरैया के लिए चल दिए.
स्वागत करने वालो में राजेश कुमार कश्यप, सोनू कुमार सिंह, मोहन सिंह, अशोक शर्मा, समेत सैकड़ो युवा शामिल थे.