अमनौर: तरैया शीतलपुर मुख्यमार्ग पर अमनौर के बीच बहेरा गाछी कंचन होटल के पास बाइक से ठोकर लगने से चालक समेत दो युवक बुरी तरह घायल हो गये.
घायल युवक अमनौर डीह निवासी झखर महतो के पुत्र शैलेश महतो बताया जाता है. जबकि घायल मोटर साईकिल चालक मढौरा थाना क्षेत्र कर्णपुरा गाँव निवासी बीरेंद्र प्रसाद का पुत्र नवीन कुमार बताया जाता है.
दोनों का उपचार हेतु स्थानीय पी एच सी लाया गया.जहां स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.
घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शैलेश मढौरा से टेंम्पू पकड़कर अपने कंचन होटल के पास उतरकर रोड पार कर रहा था कि अचानक पीछे से तेज गति से आ रही मोटरसाईकिल की चपेट में आ गया.
जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए वही गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई.