अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं ने थाने पर किया प्रदर्शन

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं ने थाने पर किया प्रदर्शन

  • दलित बस्ती की सैकड़ो महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध थाने पहुंच दिया रोषपूर्ण धरना.
  • अवैध बिक्री खुले आम जारी शराब माफियाओं में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नही.
  • शराब के कारण बस्ती मे अक्सर तनाव व हिसा का वातावरण बन चूका है.

Chhapra/Doriganj: मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के घेघटा बवाली चौक स्थित दलित बस्ती की सैकड़ो महिलाओं ने गाँव में अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध सोमवार को थाने पहुंच रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया एवं कार्रवाई की माँग की.

महिलाओं का कहना था कि शराबंदी के बावजूद भी बस्ती मे शराब की अवैध बिक्री खुले आम जारी शराब माफियाओं में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नही. दिन के उजाले में भी नशेड़ियो का जमावड़ा व अड्डेबाजी आम हो गई है. जहाँ आए दिन नशेड़ियो के कारण बस्ती की महिलाओं का अब घर से निकलना दूभर हो गया है.

प्रदर्शन कर रही महिलाओं के मुताबिक शराब माफिआ अब बस्ती के लोगो को शिकायत करने पर खुली चुनौती भी दे रहे है.  शराब के धंधेबाजो का हौसला बुलंद होता जा रहा है पिछली बार जब विरोध प्रदर्शन किया गया था तो पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नही की थी. जिसके कारण आए दिन अब बस्ती के हालात और बद से बदत्तर होते जा रहे है. बावजूद पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कारवाई नही की जा रही है.

बस्ती की महिलाओं ने बताया कि शराब के कारण बस्ती मे अक्सर तनाव व हिसा का वातावरण बन चूका है. घर के नौजवान बच्चे भी इसके लत के आदि होते जा रहे है. बस्ती के हर घर का महौल तनावपूर्ण होता जा रहा है. जिससे आजिज हम महिलाओं को थाने पर पहुंच प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा.

वही प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे घेघटा गाँव निवासी मणीकान्त सिह ने बताया कि इससे पूर्व कई बार धरना प्रदर्शन किए जा चूके है. पुलिस पदाधिकारियो को इस संबंध ज्ञापन भी मेरे द्वारा दिया गया है. बावजूद इसपर कड़ाई से इस पर अब तक कोई संज्ञान नही लिया जाना हमारी लोक तंत्र की आस्था को और कमजोर करता जा रहा है. अगर कार्रवाई नही की जाती है तो हमलोगो को अब पुलिस अधिक्षक सारण के समक्ष धरना व प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इसकी शिकायत हम वहाँ करेगे.

इस संबंध मे थानाध्यक्ष ने बताया की ग्रामीणों की शिकायत पर छापेमारी की गयी है. लेकिन मौके से कुछ भी प्राप्त नही हुआ है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें