Baniyapur: थाना क्षेत्र के पिरौठा में रविवार को एक 33 वर्षीय महिला की शव बरामद किया गया. बरामद महिला का शव गांव के तहिद हुसैन की पत्नी तैमुल निशा बताई जाती है.
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि महिला बकरी के लिए घास लेने बगल के ही एक बगीचे में गई थी. शाम तक घर नहीं लौटने पर महिला के परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद जब कुछ लोग बगीचे की ओर गए तो वे सन्न रह गए. बगीचे में खून से लथपथ महिला की लाश पड़ी हुई थी. मृतका के चेहरे व सीने में गंभीर जख्म का निशान था. वह निर्वस्त्र औंधे मुंह पड़ी हुई थी. आनन फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को पहुंचते ही स्थानीय लोग हंगामा करने लगे तथा दोषियों को गिरफ्तारी तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. किसी तरह लोगों को शांत करा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.
पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा