बिहार ने पूरे विश्व को ज्ञान और दर्शन दिया, हमे बिहारी होने पर गर्व है: प्रमोद सिग्रीवाल

बिहार ने पूरे विश्व को ज्ञान और दर्शन दिया, हमे बिहारी होने पर गर्व है: प्रमोद सिग्रीवाल

जलालपुर : बिहार ने पूरे विश्व को ज्ञान और दर्शन दिया.यहां के मनीषियों ने लोगों को जीवन जीने की राह बताइ ,उक्त बातें युवा नेता व महाराजगंज सांसद पुत्र प्रमोद सिग्रीवाल ने कही. वे जलालपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होने कहा कि यह माता सीता व गौतम बुद्ध की धरती है ,महावीर, चाणक्य ,चंद्रगुप्त मौर्य की धरती है .यह शून्य का खोज करने वाले आर्यभट्ट की धरती है .यहां से ज्ञान और दर्शन की बातें पूरे विश्व में पहुंची .ऐसी धरती पर जन्म लेने ल पर हमे गर्व है . हम सब बिहारी हैं. उन्होने बिहार दिवस पर सभी बिहार वासियों को शुभकामना दी .उन्होंने कहा कि जब भी मैं जन्म लूं तो मिट्टी बिहार की हो यही ईश्वर से कामना है .उन्होंने विद्यालय मे आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता ,पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी प्रतिभा को इसी तरह से बढाते रहें . आप ऐसा बने कि आपकी प्रतिभा से बिहार हमेशा गौरवान्वित होता रहे. शिक्षक नेता व समाजसेवी उमेश तिवारी ने कहा कि सभी को बिहार दिवस मनाने पर गर्व है|

बिहार की धरती ऋषि मनीषियों की धरती है.अतिथि द्वय ने
कबड्डी प्रतियोगिता के विजयी छात्राओं गुंजा कुमारी ,अनिता कुमारी, निकिता कुमारी ,मुस्कान कुमारी चुमकी कुमारी, रूपा कुमारी ज्योति कुमारी,पेंटिंग प्रतियोगिता के शुभम राज तिवारी, क्विज प्रतियोगिता के हनी कुमार ,संदीप कुमार, विकु कुमार, नंदनी कुमारी सुप्रिया कुमारी को, वही रंगोली प्रतियोगिता के रिज्या कुमारी, साक्षी कुमारी, शिखा कुमारी, रिद्धि कुमारी और पलक कुमारी को मेडल तथा गीता प्रेस की प्रेरक पुस्तको से सम्मानित किया .कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि अखिलेश कुमार सिंह, शिक्षक विजय कुमार साह ,धीरज तिवारी ,अविनाश तिवारी ,चंद शेखर पांडेय, सुधा देवी वंदना कुमारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें