नगरा: खैरा थाना के बड़ी नहर के समीप एक स्कूली छात्रा के साथ गैंग रेप का वीडियो वायरल हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 9वी क्लास की छात्रा 28 मार्च को दोपहर में खैरा से बाजार कर घर लौट रही थी. उसी दौरान नहर के समीप पहले से तीन की संख्या में उसे जबरन गेहूँ के खेत मे ले गए तथा बारी बारी से दुष्कर्म किया. साथ ही वीडियो भी बनाया. तीनो दुष्कर्म करने के बाद इस बात को कही कहने पर जान से मार देने का धमकी भी दिया.
धमकी मिलने से डरी हुई लड़की परिजनों को भी कुछ नही बताई. जब दुष्कर्मियों द्वारा वीडियो को वायरल किया गया. वीडियो को पीड़िता के सगे संबंधी ने देखते ही. उसी वक्त खैरा पुलिस को जानकारी दी. बहरहाल तीनो आरोपी खैरा के ही रहने वाले है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन दुष्कर्मी में एक तथा दो के भाईओ को हिरासत में लेकर दवाव बना रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वो भी दोनों को जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.