दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार ने दो बच्चों को रौंदा, एक की मौत

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार ने दो बच्चों को रौंदा, एक की मौत

परसा: परसा-मकेर मेन रोड के फ़तेहपुर नहर के पास बकरी चरा रहे दो बच्चों को अनियंत्रित कार ने रौंदा डाला. मौके पर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हालत में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

मृतक शहाबुद्दीन अहमद का 12 वर्षीय पुत्र अफजल बताया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप घायल अकबर अली का 10 वर्षीय पुत्र मेराज बताया जाता है. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि सुबह में फ़तेहपुर नहर के पास बकरी चरा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने ठोकर मार दी और भागने लगा. प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है की मृतक किशोर गाड़ी के बम्फर मे फंस गया था जिसे गाड़ी घेरकर पोखरपुर गांव के पास ग्रामीणों ने छुड़ाया जो मौके पर मृत हो गया था.

खबर लिखने तक आक्रोशित ग्रामीण परसा हाइ स्कूल चौक के पास शव को सड़क पर रख टायर जलाकर आगजनी कर रहे है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें