ट्रक के धक्के से पांच वर्षीय मासूम बच्ची की मौत

ट्रक के धक्के से पांच वर्षीय मासूम बच्ची की मौत

Isuapur: छपरा-सतरघाट मुख्य सड़क पर अचितपुर गांव में ट्रक के धक्के से एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतका अचितपुर गांव के निवासी उपेन्द्र सिंह की पुत्री माफी कुमारी है. घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहे ड्राईवर का पीछा उपेन्द्र इसिंह ने किया जिसके बाद चालक ने इसुआपुर बाजार पर ट्रक खड़ी की और भाग कर थाना में सरेन्डर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.

इस दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर बवाल काटा और सड़क पर अगजनी भी की. ग्रामीणों ने बच्ची की लाश को घर के सामने रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों जिला पार्षद गीतासागर राम, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, बीडीसी मुकेश चैरसिया, राजकिशोर सिंह तथा के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए तथा जामस्थल से हटे. पुलिस ने मृत बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें