मढ़ौरा एवं इसुआपुर में अंतिम चरण का मतदान जारी, वोटरों में उत्साह

CT ELECTION DESK: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जिले के मढ़ौरा एवं इसुआपुर प्रखंड में जारी है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था  के बीच शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रशासन सुबह से ही सक्रिय दिख रहा है.

 मढ़ौरा के 21 पंचायत एवं इसुआपुर के 13 पंचायतों के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू है. दोनों प्रखंडों में कुल 2 लाख 47 हजार 889 वोटर पंचायत प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

 जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए दोनों प्रखंडों को 23 सेक्टर, 8 जोन तथा 2 सुपर जोन में बाँट कर सेक्टर एवं जोनल स्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, डीडीसी सुनील कुमार, एएसपी मनीष कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं एसटीफ की गश्ती दल मतदान के दौरान प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपनी नजर बनाए हुए है.

मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

अंतिम चरण के मतदान के दौरान मढ़ौरा एवं इसुआपुर के अधिकतर मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें दिख रही हैं.
पुरुष,महिला एवं युवा वर्ग के मतदाता सुबह से ही अपना वोट डालने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं.

 चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. कोई भी सूचना प्रशासन तक पहुँचाने के लिए 06152-231022 नंबर जारी किया गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.