स्टेशन परिसर में स्थापित मंदिर के तोड़े जाने का लोगों ने किया विरोध

छपरा: छपरा रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में बने मंदिर को रेल प्रशासन के द्वारा कथित रूप से तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. रेल प्रशासन के द्वारा मंदिर तोड़े जाने से नाराज लोगों ने छपरा रेलवे जंक्शन के प्रवेश द्वार पर टायर जलाए और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हालांकि बढ़ते हंगामे को देख कर छपरा रेल प्रशासन ने आनन-फानन में स्थानीय लोगों से बातचीत कर मंदिर के लिए एक अलग स्थान सुनिश्चित करा दिया. रेलवे द्वारा नया जगह मिलने के बाद मामला शांत हुआ.

स्थानीय लोगों का आरोप था कि छपरा रेलवे ने जंक्शन के सामने स्थित प्राचीन मंदिर को बिना किसी नोटिस के ही तोड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही लोगों ने सैकड़ों की संख्या इकठ्ठा होकर घटना का विरोध किया. फिलहाल रेलवे द्वारा दी गई नयी जगह पर अस्थाई मंदिर बना दिया गया है. जल्द ही यहाँ विधिवत मंदिर की पुनर्स्थापना की जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.