संभावित बाढ़ के मद्देनजर DM ने किया तटबंधों का निरीक्षण

संभावित बाढ़ के मद्देनजर DM ने किया तटबंधों का निरीक्षण

छपरा: सारण जिले में संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने तटबंधों का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने पानापुर, मकेर, तरैया, परसा, दरियापुर, अमनौर एवं सोनपुर में स्थित 80 किलोमीटर तटबंध का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बचाव के लिए सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया. बचाव के लिए किये जा रहे एसबी, गेबियोन, नाइलोन, क्रेट, बीए, वायर, एम्प्टी सीमेंट बैग, का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बाल्मीकि नगर बराज से गंडक नदी में 3.60 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे निचले स्थानों पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

जिलाधिकारी ने निचले इलाकों के लोगों से संभावित बाढ़ के मद्देनजर घर खाली कर चिन्हित शरणस्थलों पर शरण लेने की अपील की.

0Shares
Prev 1 of 258 Next
Prev 1 of 258 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें