Lahladpur: प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करने तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने आये उत्तर प्रदेश के स्वच्छता ग्राही सदस्यों ने स्थानीय स्वच्छता ग्राहियों के संग मिलकर रैली एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश पहुँचाया.
प्रखंड क्षेत्र के दन्दासपुर, दयालपुर, कटेयाँ, बनपुरा, मिर्जापुर, पुरुषोत्तमपुर एवं किसुनपुर लौआर पंचायतों के हर गाँव में घूम-घूम कर खुले में शौच नहीं करने, घर-घर शौचालय का निर्माण कराने, घरों के आस-पास साफ-सुथरा रखने, स्वयं स्वच्छ रहने तथा दूसरों को भी स्वच्छ रहने हेतु मार्गदर्शन कराये गये.
रैली का नेतृत्व बीडीओ राजाराम पासवान स्वयं कर रहे थे.