Chhapra: छात्र राजद के जयप्रकाश विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र राजद पूर्ण रूप से तैयार है.
सारण प्रमंडल में बैठक कर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के छात्र विरोधी नीतियों को छात्रों से अवगत कराने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रकिया पर हर दम निगाह लगाये बैठेगा ताकि चुनाव के नियमों मे कोताही ना बरती जाए. यदि ऐसा होता है तो आंदोलन करने के लिए छात्र राजद बाध्य होगा. उन्होंने इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा को देखते हुए छात्रों को परेशानी न हो इसलिए चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की.
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन, मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बलवन्त कुमार सिंह, पी.सी.विज्ञान कालेज अध्यक्ष अमर बाबा, रामजयपाल कॉलेज अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, राजेन्द्र कालेज अध्यक्ष अमन आर्या, जगलाल चौधरी कालेज अध्यक्ष दीपक कुमार, संयोजक मनीष यादव अंकित सिंह रोमी, विशाल सिंह राठौड़, नदीम अहमद, सिद्धांत शास्त्री, सुमित सिंह, अविनाश गोलु, रोहित सिंह सुनिल कुमार सहित सैकड़ों छात्र राजद नेता मौजूद थे.