छुट्टी लेकर घर आये सैनिक की डायरिया से मौत

Doriganj: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर नेवतनी गाँव निवासी सीताराम सिंह के पुत्र सैनिक राकेश कुमार सिंह की मृत्यु डायरिया बीमारी से पटना पीएमसीएच मे इलाज के क्रम मे हो गयी. 30 वर्षीय राकेश छत्तीसगढ़ मिलिट्री पुलिस के आठवी बटालियन मे थे जो छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मे पोस्टेड थे. 23 सितम्बर को छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे. 8 अक्टूबर को वापस ड्यूटी पर जाना था कि अचानक 6 अक्टूबर को उन्हे डायरिया हो गया.

पहले उन्हें हाजीपुर मे इलाज कराया गया लेकिन स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टर ने उन्हे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहाँ मंगलवार की देर रात इलाज के क्रम मे ही उनकी मृत्यु हो गयी. उनकी मृत्यु की खबर सुन गाँव मे शोक की लहर दौर गयी. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

उनका अंतिम संस्कार डोरीगंज घाट पर किया गया. जहाँ मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र 10 वर्षीय पुत्र ओम कुमार ने दिया. अंतिम संस्कार के वक्त मौजमपुर के मुखिया धन्नजय सिंह भाजपा नेता अजय माँझी, दशरथ सिंह, अरविन्द सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. राकेश के दो पुत्र एवं एक पुत्री है. परिजनों ने इसकी सुचना छत्तीसगढ़ मिलिट्री पुलिस को भेज दी है.

0Shares
A valid URL was not provided.