दीवाली पर विधायक ने प्रस्तुत किया दो वर्षों का रिपोर्ट कार्ड

दीवाली पर विधायक ने प्रस्तुत किया दो वर्षों का रिपोर्ट कार्ड

Chhapra: विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा बुधवार को दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने अपने द्वारा दो वर्षों में किए गए विकास कार्य और भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि शहर के विकास के लिए जो भी संभव कार्य होंगे उनको गति दी जाएगी. विधानसभा क्षेत्र में अबतक किये गए कार्यों और भावी योजनाओं पर कार्य किये जायेंगे. जिससे जनता को सुविधा मिल सके.  

विधायक द्वारा प्रस्तुत किया गया रिपोर्ट कार्ड, यहां देखें
1. छपरा नगर में 44×2 प्रत्येक वार्ड में हैंडपंप लगाना, रिविलगंज में 21×2 वार्ड में हैंडपुम्प लगाना, छपरा सदर व रिविलगंज में 15×5 हैंड पम्प लगाना
2. छपरा नगर के रघुनंदन सिंह मध्य विद्यालय दौलतगंज में चारदीवारी का निर्माण
3. छपरा सदर अस्पताल में प्रतीक्षालय का निर्माण
4. छपरा सदर अस्पताल में कैंटीन का निर्माण
5. ब्राह्मण उच्च विद्यालय में कंप्यूटर रूम का निर्माण
6. माधव सिंह उच्च विद्यालय सिताबदियारा में चारदीवारी का निर्माण
7. छपरा सदर के मीणा मुसहरी तालाब के छठ घाटों का निर्माण
8. रिविलगंज प्रखण्ड के जखुआ महावीर स्थान के पास छठ घाट का निर्माण
9. छपरा सदर में चबूतरा का निर्माण
10. सरकारी बाजार के पास शौचालय व स्नानागार (निर्माणाधीन)
11. राजेन्द्र सरोवर परिसर में कम्युनिटी हाल का निर्माण
12. फाकुली से चांचौरा तक सड़क चौड़ीकरण

जिस कार्य की स्वीकृति मिल गयी है तकनीकी कारणों (बालू की अनुपलब्धता)से निर्माण शुरू नहीं हुआ.

1.छपरा जेल के किनारे सौंदर्यीकरण का कार्य
2.भगवान बाजार भरत मिलाप चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य
3.गुदरी बाजार में शौचालय व स्नानागार निर्माणाधीन है
4.छपरा मशरख मार्ग CCS स्कूल के निकट छठ घाट का निर्माण
5. ग्राम मगाईडीह पंचायत कारिंगा के घाट पर छठ घाट का निर्माण

जो कार्य पाइप लाइन में हैं
1.राजेंद्र कॉलेज गेट का टाइल्स लगाकर सौंदर्यीकरण
2. दिलिया रहीमपुर पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण
3. विद्यालय में पुस्तको की आपूर्ति
4. श्री नंदन पुस्तकालय में बुक सेल्फ, कुर्सी, हैंड पाइप की व्यवस्था
5. विद्यालय में पठन पाठन, बेंच आदि की आपूर्ति
6.चंचौरा सेमरिया घाट में सोलर लाइट की व्यवस्था
7. सेमरिया शवगृह के पास शेड, स्टील चेयर की व्यबस्था
8. छपरा जंक्शन जानेवाली सड़क का पीसीसी निर्मण
9.छपरा सरकारी बस स्टैंड के परिसर में शेड का निर्माण
10. शिशु पार्क में मंदिर के पास शौचालय व पानी की व्यवस्था
11. वेद विद्यालय रिविलगंज में हाल का निर्माण
12.मीठा बाजार में शौचालय का निर्माण
13. राज कुमारी उच्च विद्यालय मुखरेड में कमरा का निर्माण
14. मंदिर, श्मशान घाट के चारदीवारी का निर्माण
15. विद्यालयों में विभिन्न खेल सामग्री की उपलब्धता
16. कारिंगा गांव से कारिंगा कोठी तक पीसीसी सड़क के लिए अनुशंसा किये हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें