अग्निपीड़ित परिवार को 48 घंटें में एसडीओ ने उपलब्ध कराई सहायता राशि
इसुआपुर: मढ़ौरा अनुमंडल के इसुआपुर अगौथर में अग्नि पीड़ित परिवार को एसडीओ की पहल पर मंगलवार की संध्या आपदा चेक का वितरण किया गया. मंगलवार की संध्या इसुआपुर के अगौथर नंदा पहुंची एसडीएम डा. प्रेरणा सिंह ने स्वयं पीड़ित परिवार को चेक दिया और उनका कुशल समाचार पूछा।
एसडीएम ने कहा कि आपदा एक विकट और दुखद स्थिति है। पीड़ित को तत्काल राहत उपलब्ध कराया जाए यह प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
बता दे कि दीपावली के दिन अगौथर नंदा गांव के हरिजन टोली में देर शाम भयंकर आग लग गई थी। जिसमें राजू राम और जग्गू राम सहित कई परिवार का फूसनुमा घर जल कर खाक हो गए थे और झोपड़ी में रखी लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया था। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया था।