Chhapra: बी.एड. कॉलेजों के छात्रों ने शनिवार को संयुक्त रूप से नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर नाम दर्ज करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन. लगभग 500 छात्रों ने एकजुट होकर छात्र कल्याण पदाधिकारी एवं कुलसचिव से मिलकर अपने बातों को रखा.
छात्रों का कहना था कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अंतर्गत आने वाले मात्र दो ही कॉलेज का नेशनल पोर्टल पर नाम दर्ज है बाकी सभी कॉलेजों का नाम नेशनल पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है.
जिससे छपरा गोपालगंज एवं सिवान के लगभग 1000 गरीब आर्थिक रुप से कमजोर छात्र आर्थिक रुप से हो रही इस सहायता का लाभ नहीं मिलेगा. 19 बीएड कॉलेजों के छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो गए हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन सोई हुई है. न कुलपति ना कोई अन्य कर्मचारी इस पर कोई कारवाई कर रहे हैं. कॉलेज छात्रों को विश्वविद्यालय भेज रहे हैं और विश्वविद्यालय कॉलेज में भेज रहे हैं.
इस दौरान शम्भू कुमार प्रसाद, सुमित कुमार, शशि रंजन मांझी, मन्टु कुमार यादव, अजय कुमार, राहुल आनंद, शैफाली प्रिया आदि उपस्थित थे.