सारण: सड़क पर मई में दिखा रफ़्तार का कहर, दुर्घटनाओं में गयी 44 लोगो की जान

Chhapra: सारण जिले से होकर गुजरने वाले विभिन्न सड़क मार्गो पर तेज गति से चल रहे वाहनों की दुर्घटनाओं में इन दिनों बेतहाशा वृद्धि हुई है. इन दुर्घटनाओं के कारण पिछले एक माह के दौरान 4 दर्जन से अधिक लोग काल के गाल में समा गए. जिले के विभिन्न सड़क मार्गो पर हुई दुर्घटनाओं पर अगर एक नज़र डालें तो सबसे ज्यादा दुर्घटना सड़क नियमों की अनदेखी के कारण हुई है. दो पहिया वाहनों की अनियंत्रित रफ़्तार, हेलमेट का प्रयोग ना किया जाना तथा ओवरटेकिंग इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है. एक माह के अंदर सबसे ज़्यादा मौतें बाइक चालक और सवार की हुई है. समय रहते अगर इन दुर्घटनाओं पर लगाम नही लगती है वाहन चालक अगर सड़क पर चलने के नियमों की अनदेखी करते है तो मई माह की तरह प्रतिमाह सड़क दुर्घटनाओं में इज़ाफ़ा ही होगा.

छपरा में मई माह में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में हुई 44 लोगों की मौत

1 मई 2019 : को सीवान-परसा S.H 73 पर ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

2 मई 2019 : को मांझी में सड़क दुर्घटना ने एक युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से हो गयी.

3 मई 2019 : को सिवान-शीतलपुर मार्ग पर मशरख में एक स्कार्पियो के धक्के से युवक की मौत.

4 मई 2019 : को मांझी में स्कार्पियो से कुचलकर बालक की मौत हो गयी.

5 मई 2019 : को गौरा ओपी में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

7 मई 2019 : को मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बाईक सवार की मौत हो गयी.

8 मई 2019 : को गरखा में ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई. उसी दिन रसूलपुर में स्कार्पियो की ठोकर से बाईक सवार की मौत हो गयी.

9 मई 2019 : तरैया में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार महिला की मौत हो गयी.

10 मई 2019 : को तरैया थाना के नेवारी गाँव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

11 मई 2019 : को गरखा में सीधे दो बाईक की टक्कर में एक बाईक सवार की मौत हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

13 मई 2019 : को मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप बस की चपेट में आ जाने से एक किशोर की मौत हो गयी.

14 मई 2019 को बनियापुर में सवारी गाड़ी तथा बाईक की आपस में टक्कर हो जाने के कारण बाईक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

15 मई 2019 को जलालपुर थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी. वही दिघवारा में सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी.

16 मई 2019 : को अमनौर-भेल्दी मार्ग 104 पर शेखपुरा गाँव में वर-वधू की गाड़ी की टक्कर से एक बाईक सवार की मौत हो गयी.

17 मई 2019 : को दाऊदपुर में अज्ञात वाहन से कुचलकर ट्रक खलासी की मौत हो गयी. वही तरैया में गोविंदपुर पूल के समीप एक पिकअप की टक्कर से महिला की मौत हो गयी. साथ ही दरियापुर में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी.

18 मई 2019 : को बसडीला के पास एक टेंपू पलट जाने से एक युवक की मौत हो गयी.

19 मई 2019 : को अमनौर में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गयी.वही दिघवारा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

22 मई 2019 : को तरैया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. वही अमनौर में दो बाईक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. साथ ही गरखा में स्कार्पियो से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी. तथा परसा में टेंपू पलटने से एक युवक की मौत हो गयी.

25 मई 2019 : को मढौरा में कार के कुचले जाने से तीन महिला की मौत हो गयी. वही नगरा में टेंपू तथा बाईक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा डोरीगंज में ट्रक से बाईक टकरा जाने से दो भाइयों की मौत हो गयी.उधर मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के मेथवालिया फोरलेन के समीप ट्रक तथा पिकअप की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी.

27 मई 2019 : को मेकर में ट्रक की धक्के से शिक्षिका तथा उनके पति की मौत हो गयी. तरैया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.

28 मई 2019 : को रिविलगंज बाजार पर अनियंत्रित ट्रक के रौंदे जाने की वजह से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.

29 मई 2019 : को मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के छुरी-छपरा गाँव के समीप सड़क पार करते समय बाईक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. वही गोपालपुर में टेंपू पलटने से एक सवारी की मौत हो गयी. उधर पानापुर में बाईक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी.

30 मई 2019 : को गौरी ओपी में रामपुर पेट्रोल पंप के समीप बोलेरों की टक्कर से बाईक सवार दो युवक की मौत हो गयी.

31 मई 2019 : को दाऊदपुर में बाईक से ठेले की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.