Sports Desk: World Cup Cricket में रविवार को बांग्लादेश और South Africa के बीच मैच हुआ. World Cup 2019 के पांचवे मुकाबले में Bangladesh ने South Africa को 21 रन से हरा दिया.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए South Africa को 331 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए South Africa की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन ही बना सकी.
South Africa ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाए. मुशफिकुर रहीम ने 78 और शाकिब अल हसन ने 75 रन बनाए. वही South Africa के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 66 रन की पारी खेली. जेपी डुमिनी और एडेन मार्कराम ने 45-45 रन का योगदान दिया.
बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और शाकिब ने एक विकेट लिया. उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.
Bangladesh ने South Africa को 2007 वर्ल्ड कप में हराया था. आईसीसी वनडे रैंकिंग में बांग्लादेश सातवें और South Africa तीसरे स्थान पर है.