Chhapra: सारण जिला के दरियापुर थानान्तर्गत दो अपराधियों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में बताया गया कि दरियापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की दरियापुर बाजार के रास्ते परसा की तरफ मोटरसाइकिल से दो अपराधकर्मी अवैध अग्नेयास्त्र के साथ आ रहे है, जो चोरी एवं लूट जैसे अपराधिक घटना को अंजाम देंगे।
उक्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दो अपराधियों को मस्तिचक मोड़ के पास से दो मोबाइल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में दरियापुर थाना कांड संख्या- 560/23, दिनांक- 01.09.23, धारा-25(1-b)a / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है |
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. सोनू कुमार, पिता-संजय सिंह, सा०- बभनगावा सिरा पर, थाना-परसा, जिला- सारण
2. मिंटू कुमार, पिता सियाराम सिंह, सा०- बभनगावा सिरा पर, थाना-परसा, जिला- सारण