Chhapra: छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 1 पर एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस – छपरा शाखा (वाराणसी मण्डल) के तत्वावधान में शाखा विस्तार एवम कर्मचारी जन कन्वेंशन आहूत हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने किया। सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को पुनः बहाल कराने की लड़ाई केंद्र और राज्य सरकार के कर्मियों द्वारा मिल कर लड़ने से संगठन को अतिरिक्त शक्ति प्रदान हुआ है। पूरे देश में न्यू पेंशन स्कीम का विरोध होना शुरू हो गया है और सरकार से मांग किया की पुरानी पेंशन को पुनः लागू किया जाए। ताकि कर्मचारियों को बुढ़ापे की सहारा मिल सके और सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की गारंटी हो सके।
आगामी ट्रेड यूनियन चुनाव में भारी बहुमत से NERMC को सत्ता में लाने के लिए कर्मचारी साथियों को आव्हान करने का कार्य किया। सभा का संचालन IREF के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ड्रॉक्टर कमल उसरी ने किया।
वाराणसी मण्डल मंत्री राकेश पाल और केन्द्रीय उपाध्यक्ष गोपीनाथ उपाध्याय ने छपरा शाखा के नए पदाधिकारियों और सदस्यों की घोषणा किए।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में AILRSA के ओ पी सिंह और मनोज कुमार जी ने सभा को संबोधित किया।
इस सभा का आयोजन छपरा शाखा मंत्री संजय तिवारी, शाखा अध्यक्ष बी बी सिन्हा, AILRSA के दीपक, अभिनव, प्यारे लाल, शिबू एवम अन्य द्वारा किया गया।